महाशक्ति पीठ - मां मंगला गौरी,गया बिहार (Maa Mangla Gauri, Gaya Bihar)
नमस्कार दोस्तों। जैसा कि मैंने आपको अपने बारे में बताया था कि यह ब्लॉग मुख्य रूप से Travel और Tourism से संबंधित है। जिसमें की मैं अपने यात्रा का अनुभव और उस जगह से संबंधित विस्तृत जानकारी और आप वहां तक कैसे पहुंच सकते हैं ये सारा कुछ आपसे साझा करूंगा। दोस्तों मैंने सुना था कि बिहार के गया रेलवे स्टेशन से करीब 12 या 15 किलो मीटर दूर विष्णु पद के पास ही भास्मकुट पर्वत पर मां मंगला गौरी मंदिर है जो कि 18 महाशक्ति पीठ में से एक है। नवरात्रि के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं का अपार भीड़ उमड़ती है। और मां मंगला सच्चे मन से सबकी मनोकामनाए पूरी करती हैं।मेरी बड़ी इच्छा हुई कि मैं भी वहां जाकर मां का दर्शन क़रू और आपलोगों के साथ अपने अनुभव साझा करूं। क्यों प्रसिद्ध है गया का मां मंगला गौरी मंगला गौरी के में ही पूजा अर्चना करने वाले पंडित धर्मेंद्र तिवारी जी ने बताया कि यह मंदिर अठारह महाशक्तिपीठ में से एक है जो कि दुसरे स्थान पर है। पहला स्थान असम के कामाख्या माता मंदिर है। गया के मंगला गौरी मंदिर पलान पीठ के रूप में प्रसिद्ध है। इस स्थान का उल्लेख पद्म पुराण, वायु पुराण...