Posts

Showing posts from September, 2020

बैजू धाम -बिहार का बैजनाथ धाम यानी देवघर ( Gaya Baiju Dham -Like Baijnath Dham in Bihar)

Image
  नमस्कार दोस्तों। जैसा कि मैंने आपको अपने बारे में बताया था कि यह ब्लॉग मुख्य रूप से Travel और Tourism से संबंधित है। जिसमें की मैं अपने यात्रा का अनुभव और उस जगह से संबंधित विस्तृत जानकारी और आप वहां तक कैसे पहुंच सकते हैं ये सारा कुछ आपसे साझा करूंगा। दोस्तों मैंने अपनी पहली यात्रा बिहार के गया जिले के बैजू धाम से शुरू की है जो कि हमारे गांव से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर, गुरुआ प्रखंड के क्षेत्र में पड़ता है। Baiju Dham Temple बैजू धाम क्यों प्रसिद्ध है? दोस्तों बैजू धाम आस्था एवं पर्यटन के नजरिए से महत्वपूर्ण है। यहां पर भगवान शिव की ज्योतिर्लिंग प्रकट होने की कथा खूब प्रचलित है।यहां प्राकृतिक नजारों के बीच मोरहर नदी के किनारे पर भगवान शिव की भव्य मंदिर मंदिर का निर्माण किया गया है। सावन मास के समय जल चढ़ाने के लिए यहां पर श्रद्धालुओं और कांवरियों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है। श्रावणी मेला के दौरान इस मंदिर परिसर को देवघर की भांति खूब सजाया जाता है । पूरे महीने बैजू धाम शिव की पूजा- अर्चना और बम भोले की गूंज से शिव भक्ति में लीन हो जाता है।इसे बिहार का बैजनाथ धाम या देवघर...